Monday, April 11, 2011

रबिन्द्रनाथ टेगोर की 150 वीं जन्म शताब्दी पर एक शानदार सांस्कृतिक संध्या



                                          



इग्नू ऑन कैम्पस विधार्थी समाज ने रबिन्द्रनाथ टेगोर की 150 वीं जन्म शताब्दी पर एक शानदार सांस्कृतिक संध्या आयोजित करके जो पूरी 

तरह से समर्पित था हमारे आने वाले कल के भविष्य और राष्ट्र की बुनियाद जिसमें समाज के मध्यम वर्ग से लेकर कमजोर वर्ग के बच्चो ने अपने 

शानदार प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया1 और यह कहना बेमानी न होगा की चेतनालय NGO से आये बच्चो जो समाज के उस हिस्से से तालूक 

रखते है, जहाँ दो जून की रोटी की लिए सारी जिन्दगी गुजर जाती है उनोहने रबिन्द्रनाथ टेगोर जी की सांस्कृतिक संध्या मैं जो अपने आप को 

प्रस्तुत किया निश्चय ही काबिल ए तारीफ है१
अंतत:- इग्नू ऑन कैम्पस विधार्थी समाज उन सभी विधार्थियों को सोहार्द धन्यवाद देता है जिन्होंने अपना मूल्यवान समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया१

धन्यवाद
इग्नू ऑन कैम्पस विधार्थी समाज

No comments:

Post a Comment